पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार रात को दीवाली पर पर्व पर अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ सेक्टर-15 स्थित वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग आश्रम पहुचें। अनाचक सीएम के पहुचने से बुजुर्गों के चेहर खिल उठे।Haryan News
मुख्यमंत्री सैनी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक हमारे मार्गदर्शक और अनुभव के भंडार हैं, उनके साथ त्योहार मनाना सच्ची सामाजिक भावना का प्रतीक है।Haryan News
मुख्यमंत्री ने सभी से स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
मुख्यमंत्री दंपति ने आश्रम में पहुंचकर दीप जलाए, मिठाइयां बांटी और बुजुर्गों से बातचीत कर उनके हालचाल जाने। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी के साथ फुलझड़ियां और पटाखे भी चलाए, जिससे आश्रम का माहौल उल्लास और रोशनी से भर गया।













