Haryana Crime: विदेश से भतीजा बनकर की डेढ़ लाख की ठगी, जानिए रोहतक पुलिस ने कैसे दबोचे शतिर

Haryana Crime: हरियाणा में ठगी के नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। शातिरो ने विदेश में भतीजा बनकर ठगी कर ली। इसी मामले को लेकर हरियाणा की रोहतक पुलिस ने तीन साइबर जालसाजों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। Haryana Crime
साइबर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि 26 मई को खैराती लाल को एक फोन कॉल आया, शातिर खुद को उनका भतीजा मयंक बताया तथा कहा वह उनके खाते में 6 लाख रुपये भेज रहा है और बाद में वह राशि वापस ले लेगा। चूकि उनके भतीजे का नाम मंयक था ऐसे में उसने विश्वास कर दिया।
इसके कुछ देर बाद एक अन्य व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बनकर खैराती लाल को फोन किया और दावा किया कि उनके खाते में 6 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा आई है, जिसे रुपये में बदलने में 24 घंटे लगेंगे। इस फोन से खैराती लाल ओर से विश्वास हो गया है उसके खाते में पैसे भेजे गए है।
शातिर ने मयंक बनकर कॉल किया और अपने एक मित्र को डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर करने की गुहार लगाई। उसने कहा कि भेजे गए बाकी बचे रुपये में से वह यह राशि बाद में ले लेगा। उनके कहने पर खैराती लाल ने डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्हें अपने भतीजे से बात हुई तो पता चला कि यह एक ठगी थी। उसके खाते में कोई पैसा नहीं आया बल्कि उसके साथा ठगी हुई है।
खैराती लाल ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दी। पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी सहायता से मध्य प्रदेश के सिद्धि जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।