HARYANA NEWSBREAKING NEWS

Haryana News: एक लाख रुपये का इनामी बदमाश संदीप लोहार यूपी में ढेर, 13 साल से पुलिस के गले की बना था फास

Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराजपुर गांव का कुख्यात एक लाख रुपये का इनामी बदमाश संदीप लोहार यूपी में हुई मुठ्रभेड में मारा गया। आलम यहां तक है पुलिस व मंत्रियों के आशीर्वाद से ​संदीप पिछले 13 सालों में हरियाणा में अपराध कर रहा था। इसी को लेकर इस बार ईनाम भी रखा हुआ था।

जानिए कैसे मारा गया। बता दें संदीप पिछले 13 साल तक हरियाणा में अपराध करता रहा। वह यूपी में आया और पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया।

हरियाणा मेें छिपा हुआ था आरोपी। बता दे कि इनामी बदमाश संदीप आपराधिक घटनाओं के बाद रोहतक में ही छिपा हुआ था, क्योंकि रविवार रात एनकाउंटर से कुछ घंटे पहले भी वह अपने घर परिजनों से मिलकर आया था।

जानिए क्या आरोप: बता दें कि एक लाख रुपये के इनामी बदमाश संदीप लोहार ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणा के गुरुग्राम, हिसार, रोहतक समेत अन्य कई शहरों में 20 आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इतना ही नही उस पर चार ट्रक चालकों की हत्या का आरोप है।

 

रविवार रात मवीकलां गांव के पुश्ते के पास मुठभेड़ में संदीप लोहार की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी बचकर भाग गया। पुलिस ने उसके पास दो पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस, बाइक और साढ़े पांच हजार रुपये बरामद किए।

Back to top button