Rewari News: धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव देकर कथित रूप से भारत भ्रमण पर गये समिति के 16 सदस्यों आज सीधे रेवाड़ी पहुंच रहे है। आज बैठक में फैसला हो जाएगा धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन दलबीर रहेगा या नहीं।
अविश्वास प्रस्ताव देने के बाद से ही ये सभी रेवाड़ी के लघु सचिवालय से कथित रूप से भारत भ्रमण पर निकल गए थे ताकि उनमें कोई टूट-फूट न हो और चेयरमैन को हटाने की कवायद सफल हो सके। क्योंकि दो तिहाई बहुमत से ही चेयरमैन को हटाया जा सकता है। चेयरमैन दलबीर सिंह को केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व भाजपा समर्थक बताया जाता है।Rewari News
धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन बलबीर सिंह की कार्यशैली से असंतुष्ट : मामला यह है कि धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन बलबीर सिंह की कार्यशैली से असंतुष्ट व रोषित 22 में से 16 समिति सदस्यों ने उन्हें चेयरमैन पद से हटाने के लिए एक अविश्वास प्रस्ताव 19 सितम्बर को रेवाड़ी आकर जिला उपायुक्त को दिया था।
सुरक्षा की मांग: हालांकि कुछ मेंबरो का कहना है कि दलबीर को हटाने को लेकर कुछ मैंबरो को रेवाड़ी पहुचने पर रोकने की संभावना है। इसी को लेकर पुलिस सुरक्षा की मांग भी की गई थी।
ये है विरोध में: बता दे इस अविश्वास प्रस्ताव में रीना, मनीषा यादव, राममेहर, रोहित कुमार, रजनी यादव, धीरज, अभिषेक शर्मा, नर्मदा, वेदप्रकाश, सुखीचन्द, ललिता, अंजलि गुप्ता, विकास व दो अन्य शामिल हैं।Rewari News













