Rewari News: गांव फदनी में ग्रामवासियों ने भगवानपुर गांव में 200 बैड का अस्पताल बनाने की मांग पर जनसभा व कैंडल मार्च आयोजित कर जनचेतना अभियान चलाया तथा अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी रामगढ़ भगवानपुर के साथ एकजुटता व भाईचारा प्रदर्शित किया। चौपाल में जनसभा के बाद माता चौक तक कैंडल मार्च निकाला। गांव के बुजुर्ग धर्मबीर यादव व मामचंद यादव ने कैंडल प्रज्वलित की।सभा को भूतपूर्व सरपंच जितेन्द्र सिंह, कामरेड रमेश चंद्र एडवोकेट व संघर्ष समिति के संयोजक सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार संबोधित किया।
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भगवानपुर गांव ने 10 एकड़ जमीन शहर के जलघर के लिए दी और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने वादा किया था कि गांव में नागरिक अस्पताल बनवायेंगे लेकिन बाद में वादे से मुकर गए। रामगढ़ भगवानपुर ग्राम पंचायत की मांग एकदम जायज है। नागरिक अस्पताल को शिफ्ट करने की योजना सरकार की थी। उसी योजना को साकार करने के लिए सरकार को उपयुक्त जमीन की जरूरत थी जिसको भगवानपुर गांव ने पूरा किया

सीएम नायब सिंह सैनी से मांग की है कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुये अपनी पार्टी के नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा किए गए वायदे को पूरा करे। “अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति” की और से सर्व रोशनलाल, वीरेंद्र सिंह, तेजसिंह, रिटायर्ड हैड मास्टर अरविंद यादव, हनुमत सिंह, मनोज कुमार अन्ना, देवेन्द्र सिंह,जोगेन्द्र सिंह, मास्टर प्रेम प्रकाश आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
कैंडल मार्च मे सूबेदार देवेन्द्र सिंह,महीपाल सिंह रिटायर्ड इन्स्पेक्टर, हवलदार रामफल, रामकुमार, प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह,धर्मबीर, सतपाल यादव, मामचंद यादव, रामशरण, बाबूलाल , हनुमान पंच, डाक्टर रामसिंह, निहाल सिंह, हनुमत मौजूद रहे.
धारूहेड़ा: फदनी में कैंडल मार्च निकालते हुए













