Rewari News: धारूहेड़ा: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (NH 48) पर निखरी ओवरब्रिज के पास रात को एक दर्दनाक बडा हादसा हो गया। हादसे के चलते हाईवे पर बिना इंडीकेटर के खडे ट्रक से कार टकरा गई जिससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक और मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।Rewari News
हाईवे पर हुआ हादसा:थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि राजस्थान झुंझुनू के गांव सिरसला के रहने वाल राकेश, उसका भाई ओमप्रकाश कार से जयपुर की तरफ जा रहे थे। झुंझुनू का रहने वाला सतबीर कार चला रहा था। जैसे ही उनकी कार निखरी ओवरब्रिज के पास पहुंची, तो बिना किसी चेतावनी संकेत के खड़े ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।Rewari News
एक की मौत दो घायल: थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया रात को हाइवे पर हुए हादसे में कार में राजस्थान के राकेश 41 मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक और मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। घायलों को रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच अधिकारी एसआई विपिन कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है तथा घायल ओमप्रकाश के ब्यान पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।













