Haryana News: रेवाड़ी को मिली दस AC बस, पहली बस को विधायक ने किया रवाना

On: June 6, 2025 5:52 PM
Follow Us:
हरियाणा के जिला रेवाडी के हरियाणा रोडवेज डिपो को अब 10 नई AC बसें मिली हैं, जिनमें से पहली बस को शुक्रवार को रेवाडी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने चंडीगढ़ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाडी के हरियाणा रोडवेज डिपो को अब 10 नई AC बसें मिली हैं, जिनमें से पहली बस को शुक्रवार को रेवाडी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने चंडीगढ़ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Haryana News

रेवाडी के विधायक यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में चहुंमुखी विकास कर रही है। परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह सराहनीय कदम उठाया है। इन नई बसों को बड़े बडे रूटों पर चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। Haryana News

 

परिवहन महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने जानकारी दी कि रेवाड़ी डिपो को कुल 10 AC लग्जरी बसें मिली हैं, जिनका किराया वोल्वो बसों के मुकाबले कम रखा गया है। साथ ही, इन बसों में कोई भी स्टाफ या पास मान्य नहीं होगा, जिससे यात्रियों को बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेगें। Haryana News

 

अगले महीने, 7 जून को, कोसली से चंडीगढ़ के लिए एक और AC बस सेवा शुरू की जाएगी। इन बसों से क्षेत्र के लोगों को और अधिक सुगम और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। Haryana News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now