Rewari CM Flying : धारूहेड़ा: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गांव आकेड़ा में स्थित प्रवीण बीज भंडार की दुकान का औचक निरीक्षण किया। टीम के बीज भंडार पर अफरा तफरी मच गई।Rewari CM Flying
टीम में इंस्पेक्टर सतेंद्र , उप निरीक्षक सुरेंद्र, एएसआई कर्मपाल, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम तथा कृषि विभाग रेवाड़ी से डॉ. अनील कुमार टीए मौजूद रहे। टीम ने जब् स्टॉक की जांच की तो काफी गडबडी मिली।इतना नहीं निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि दुकान पर न तो स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध था और न ही आवश्यक डिस्प्ले बोर्ड लगा हुआ था।
कम मिला स्टॉक: जांच में दुकान पर कुल 1398 बैग यूरिया खाद मौके पर मौजूद मिले, जबकि पीओएस मशीन के अनुसार दुकान में कुल 1444 बैग यूरिया का स्टॉक दर्ज था। इसमें 66 बैग जीएसएफसी, 678 बैग इफको और 700 बैग कृभको कंपनी के बताए गए थे। जांच के चलते मौके पर 46 बैग यूरिया खाद कम पाए गए।Rewari CM Flying













