Rewari Accident News: दिल्ली–जयपुर हाईवे के (NH 48 Accident) जयपुर मार्ग पर कापड़ीवास के पास बडा हादसा हो गया है। शुक्रवार शाम को तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।Rewari Accident News
Dharuhera Police के अनुसार किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-6 पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी के शवगृह में रखवाया गया।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद तुरंत टीम रवाना की गई, किन्तु तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार मृतक ने खाकी रंग की जैकेट और नीली जींस पहन रखी थी, लेकिन उसके पास से कोई कागजात या पहचान संबंधी सामग्री बरामद नहीं हुई है।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए जयपुर मार्ग पर जाम लग गया। घटना स्थल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसके बाद यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को धीरे-धीरे निकालना













