Haryana के महेंद्रगढ़ जिले में गरीब परिवारों के लिए सितंबर का राशन संकट में है। जिले के डिपो ने जितना राशन माँगा था, मुख्यालय ने उससे कम भेजा। जिले के 280 डिपो धारकों ने इस महीने के लिए कुल 32,134 किलो गेहूं माँगा था, लेकिन मुख्यालय से केवल 28,496 किलो गेहूं ही आया। इसका मतलब है कि 3,638 किलो गेहूं कम है और लगभग 3,000 परिवारों को इससे परेशानी हो सकती है।
कार्डधारकों को मिलेगा कम राशन
जिले में कुल 1,65,092 बीपीएल और एएवाई कार्ड धारक हैं। बीपीएल कार्ड धारकों को हर महीने प्रति व्यक्ति पाँच किलो गेहूं, एक किलो चीनी और दो किलो सरसों का तेल मिलता है। वहीं एएवाई कार्ड धारकों को 35 किलो गेहूं, एक किलो चीनी और दो किलो सरसों का तेल मिलता है। राशन की कमी के कारण अब लोगों को पूरा राशन नहीं मिलेगा। इससे डिपो और लाभार्थियों के बीच विवाद की स्थिति भी बन सकती है।
विभाग ने कम राशन की जानकारी दी
खाद्य आपूर्ति विभाग के स्टॉक हेड कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि विभाग ने मांग के अनुसार राशन देना शुरू कर दिया था, लेकिन मुख्यालय से आवंटन कम आने की वजह से यह समस्या हुई। विभाग ने मुख्यालय को इसकी जानकारी दे दी है और जल्द ही अतिरिक्त गेहूं उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी।
वर्तमान स्थिति
अभी जिले में कुल 28,495 किलो गेहूं वितरित किया जाएगा। यह पिछले माह के बची हुई राशन और इस माह के आवंटन का हिस्सा है। विभाग का कहना है कि कोशिश है कि गरीब परिवारों को ज्यादा परेशानी न हो।













