Railways News: दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, कई ट्रेनें रद्द और रूट में बदलाव

On: June 13, 2025 9:46 PM
Follow Us:
Indian Railway:

Railways News: दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के इंस्टॉलेशन के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस तकनीकी बदलाव का सीधा असर उत्तर पश्चिम रेलवे से संबंधित कई ट्रेनों पर पड़ेगा। कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। यह कार्य जुलाई के अंत तक चलेगा, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर असर पड़ने की संभावना है।

रद्द की गई ट्रेनें: Railways News

दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर ट्रेन 21 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी, जबकि जोधपुर से दिल्ली सराय ट्रेन 21 से 29 जुलाई तक नहीं चलेगी।
जोधपुर से दिल्ली सराय रेल 20 जुलाई से 27 अगस्त तक बंद रहेगी और दिल्ली सराय से जोधपुर के लिए ट्रेन 21 जुलाई से 28 अगस्त तक रद्द रहेगी। Railways News
जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन 24 जुलाई को, बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन 26 जुलाई को और दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन 25 व 27 जुलाई को भी रद्द की गई हैं।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें: Railways News

हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन 22 और 25 जुलाई को हावड़ा से रवाना होगी और दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर चलेगी।
जैसलमेर-दिल्ली ट्रेन 26 और 27 जुलाई को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी और यह भी पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन 22 जुलाई को दिल्ली से निकलेगी और वही परिवर्तित मार्ग अपनाएगी।
बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 21 से 28 जुलाई तक और जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन 26 व 27 जुलाई को उक्त वैकल्पिक मार्ग से संचालित होगी।
कामाख्या-भगत की कोठी रेल 25 जुलाई को कामाख्या से चलेगी और दिल्ली के भीतर उपरोक्त परिवर्तित मार्ग से होकर गुजरेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर और स्टेशन की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ केंद्र से अवश्य प्राप्त करें ताकि असुविधा से बचा जा सके। यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन में सुधार को ध्यान में रखते हुए यह कार्य आवश्यक माना गया है।Railways News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now