Power cut in Rewari: सात दिन तक रहेगा पावर कट

On: October 30, 2025 5:01 PM
Follow Us:
POWEF CUT

 Power cut in Rewari: औद्योगिक कस्बे जडथल में आरडीएसएस योजना के तहत पुराने केबलों को बदलने का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसी कारण 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 11 केवीए जनरल इंडस्ट्रीज फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। Power cut in Rewari

निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि लगातार हो रहे ब्रेकडाउन और पुराने तारों की खराब स्थिति को देखते हुए इन केबलों का बदलना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि दिन के समय बिजली बंद रहने से औद्योगिक इकाइयों को परेशानी न हो, इसके लिए रात के समय अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी ताकि उत्पादन कार्य प्रभावित न हों। Power cut in Rewari

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now