Power cut in Dharuhera: जोनावास फीडर पर आज 6 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

On: June 28, 2025 5:47 PM
Follow Us:
बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज

Power cut in Dharuhera: धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव जोनावास फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को रविवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विद्युत निगम की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आज सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती जोनावास फीडर पर 33 केवी लाइन की मरम्मत कार्य के चलते की जा रही है।

इस संबंध में जोनावास विद्युत निगम के एसडीओ आशीष मित्तल ने जानकारी दी कि मरम्मत कार्य के चलते इस फीडर से जुड़े एक दर्जन से अधिक गांवों में छह घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

मरम्मत कार्य की योजना पहले से तय थी ताकि फॉल्ट और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं को दूर किया जा सके। लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान आवश्यक बिजली उपयोग की पहले से तैयारी कर लें ताकि परेशानी से बचा जा सके।Power cut in Dharuhera

बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने के लिए पहले ही सूचित कर दिया है, साथ ही समय पर कार्य पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया है।Power cut in Dharuhera

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now