Patodi Road Railway station: फुट ओवरब्रिज की निकासी बदलवाने के लिए सोंपा ज्ञापन

Patodi Road Railway station : दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान और वरिष्ठ सलाहकार सोमबीर मुद्गल फुट ओवरब्रिज में खामियों को लेकर सिनियर डिओएम विकास वत्स ,सिनियर डिसिएम निशांत नारायण और एडिआरएम राजेश कुमार जी से मुलाकात की तथा एक मांग पत्र सोंपा गया।Patodi Road Railway station
फुट ओवरब्रिज की निकासी ठीक नहीं: बता अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर 12 करोड़ रूपए कि रेलवे स्टेशन को चकाचक किया जा रहा है। इतना यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। लेकिन इस फुट ओवर ब्रिज को गांव जाटौली कि तरफ नहीं उतारा जा रहा है।Patodi Road Railway station
जिसके लिए एडिआरएम राजेश कुमार से मुलाकात कि और फुट ओवर ब्रिज को गांव जाटौली में उतारने व जाटौली गांव कि तरफ सैंकड एंट्री बनने और श्रीं बाबा हरदेवा मंदिर के पास अंडरपास कि डिमांड कि गईं है। एडिआरएम राजेश कुमार ने जांच के निर्देश दिए तथा कहा है कि अगर संभव हुआ तो इसे बदलावा जाएगा।Patodi Road Railway station