Haryana News: स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेवाड़ी में रीसाईकिल मेला 30 को

Haryana News: ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी द्वारा Why West Wednesdays FOUNDATION के तत्वावधान में कचरा मुक्त स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रीसायकल मेला सोमवार, दिनांक 30 जून 2025 को प्रातः 9-00 बजे सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ रेवाड़ी पर आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल मोदी (अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगरायुक्त) एवं मुख्य वक्ता के रूप में Why West Wednesdays FOUNDATION की Director डां: रूबी मखीजा उपस्थित रहेंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के प्रधान चंद्रशेखर गौतम करेंगे।Haryana News
प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में ई-वेस्ट, प्लास्टिक, कागज का कचरा को लेकर रीसायकल किए हुए कोपियर पेपर, नोटबुक, बैग, पेंसिल आदि दिए जाएंगे। कचरा मुक्त स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रीसायकल का विशेष महत्व है, कार्यक्रम में फाउन्डेशन की निदेशक द्वारा अनेक प्रकार के कचरो को कैसे रीसायकल किया जा सकेगा
इसके लिए भी विशेष जानकारी साझा की जाएगी तथा किस प्रकार हम घरों और दुकानों से निकलने वाली वेस्ट आईटम्स को रियासकल कर शहर को स्वच्छ रख सकते हैं और पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं।
सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने आग्रह किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम में नगर पार्षद, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं जागरूक नागरिक एवं समाज के गणमान्य सभी पर्यावरण प्रेमी लोग से उपरोक्त कार्यक्रम में पहुंचकर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें एवं स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने निवासीय कालोनी तथा शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने में सहायक बनें।