HARYANA NEWSBREAKING NEWSBUSINESS

National Lok Adalat 12 जुलाई को, जानिए इस बार किन मामलों की होगी सुनवाई

Rewari News: दोनों पक्षों की सहमति से निपटाए जाएंगे मामले:सीजेएम

National Lok Adalat: हरियाणा के हर जिले के स्थानीय न्यायिक परिसर में 12 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें दोनों पक्षों की सहमति से मामलों का निपटारा करवाया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी के सचिव अमित वर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का आपसी समझौते के माध्यम से त्वरित निपटारा करवाना है। लोक अदालत में ट्रैफिक चालान, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, पारिवारिक विवाद, दीवानी एवं फौजदारी मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, बिजली-पानी के बिलों तथा राजस्व आदि का निपटारा किया जाएगा।

सीजेएम अमित वर्मा ने आमजन से अपील की है कि 12 जुलाई को आयोजित होने वाली लोक अदालत के अवसर का लाभ उठाएं। कोर्ट में अपने लंबित प्रकरणों को आपसी सहमति से हल करवा लेने में ही फायदा है, जिससे कि समय कम लगे और मामूली खर्च में ही विवाद का निपटारा हो जाए।

कोई भी केस में कोर्ट में चलता है तो लोगों को उसके लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं और धन व समय भी खर्च होता है। लोक अदालत में आदमी आकर विवाद को सुलझा ले तो यह वहीं समाप्त हो जाता है। इसमें ना तो किसी की हार होती है और ना ही किसी की जीत।

Back to top button