Murder News: हरियाणा राजस्थान बोर्डर पर भरतपुर के युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

On: September 16, 2025 1:19 PM
Follow Us:
murder

धारूहेड़ा: नंदरापुर बास रोड पर मंगलवार को गांव के बाहर खानपुर बोडर्र पर एक युवक का शव पडा हुआ मिला है। उसकी पहचान राजस्थान के भरतपुर के गांव उचाण के रहने वाले विष्णु 38 के रूप में हुई है। मृतक मुंह पर चोट के निशान है तथा नाक से खून निकला हुआ है।Murder News

Dharuhera  पुलिस ने बताया कि नंदरामपुर बास के पास एक शराब के ठेके पास एक युवक का शव पडा हुआ मिला। आस पास लोगों ने धारूहेड़ा पुलिस को सूचना दी। मृतक की जेब में मिले कागजात में आधार पर ​मृतक की शिनाख्त हो गई।Rewari News

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के​ लिए रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया गया है। SHO Dharuhera  जगदीश ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम के बाद ही मरने के कारणो का पता चलेगा। ​स्वजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।Rewari News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now