Haryana News: राजपूत सभा की बैठक आयोजित, आय व्यव का लेखा किया प्रस्तुत

On: June 1, 2025 11:11 AM
Follow Us:
धारूहेड़ा: यहां के नंदरामपुर बास रोड पर राजपूत महासभा के अध्यक्ष रिटायर्ड सूबेदार मेजर चरण सिंह की अगुवाई में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Haryana News: धारूहेड़ा  के नंदरामुपर बास रोड पर राजपूत महासभा के अध्यक्ष रिटायर्ड सूबेदार मेजर चरण सिंह की अगुवाई में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेक्टर-6 स्थित महाराणा प्रताप पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में समाज की ओर से किए गए सहयोग व खर्च का ब्योरा पेश किया गया।

राजपूत महासभा के अध्यक्ष रिटायर्ड सूबेदार मेजर चरण सिंह ने बताया कि समाज को एकजुट होकर पूरा सहयोग किया गया। इतना ही प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम को अन्य सामाजिक संगठनो ने भी सराहना की। बैठक में आगे होने वाले कार्यक्र्मों को लेकर सुझाव भी मांग गए।Haryana News

इस मौके पर श्याम सुंदर, सोमवीर, राहुल शेखावत, हरकेश सिंह, गंगा सिंह, संजू सिंह, कप्तान सिंह परमार ,सुरेंद्र सिंह, रमन सिंह, संतोष सिंह और राजपूत सभा धारूहेड़ा सदस्थ्य मोजूद रहे।Haryana News

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now