HARYANA NEWSBREAKING NEWSPOLITICAL NEWS
IPS Transfer: हरियाणा में बड़े स्तर पर IPS अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer: हरियाणा में एक बार फिर बडे स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। हरियाणा में ट्रासंफर को लेकर सरकार की ओर से लिस्ट जारी कर दी गई है। यहां पढें आईपीएस अफसरों के तबादलों की पूरी लिस्ट जानिए किसका कहा हुआ तबादला
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं। आईपीएस अमिताभ ढिल्लों को एडीजीपी प्रशासन पुलिस हेडक्वाटर पंचकूला एडिशनल चार्ज दिया गया है। IPS संजय कुमार को ADGP L&O हरियाणा पंचकूला लगाया गया।
इसके साथ IPS सृष्टि गुप्ता को DCP पंचकूला के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, IPS अमरिंदर सिंह को एडिशनल SP यमुनानगर बनाया गया है।