IPS Transfer: हरियाणा में बड़े स्तर पर IPS अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

On: June 3, 2025 1:43 PM
Follow Us:
IPS Transfer: हरियाणा में बड़े स्तर पर IPS अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer: हरियाणा में एक बार फिर बडे स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। हरियाणा में ट्रासंफर को लेकर सरकार की ओर से लिस्ट जारी कर दी गई है। यहां पढें आईपीएस अफसरों के तबादलों की पूरी लिस्ट जानिए किसका कहा हुआ तबादला

 

IPS Transfer: हरियाणा में बड़े स्तर पर IPS अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं। आईपीएस अमिताभ ढिल्लों को एडीजीपी प्रशासन पुलिस हेडक्वाटर पंचकूला एडिशनल चार्ज दिया गया है। IPS  संजय कुमार को ADGP L&O हरियाणा पंचकूला लगाया गया।

इसके साथ IPS  सृष्टि गुप्ता को DCP पंचकूला के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, IPS अमरिंदर सिंह को एडिशनल SP यमुनानगर बनाया गया है।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now