HARYANA NEWSBREAKING NEWSBUSINESS
Indian Railways: खाटू भक्तों की हो गई बल्ले बल्ले, रेलवे ने चलाई स्पेशल तीन ट्रेन

Indian Railways: खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है! निर्जला एकादशी के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खाटू श्याम बाबा के मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन दिनों तक स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। ये स्पेशल ट्रेनें रेवाड़ी से रिंगस तक संचालित होंगी।Indian Railways
उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी है कि ये विशेष ट्रेने खाटू श्याम बाबा के एकादशी मेले में भारी भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही हैं।
Indian Railways ट्रेन का विवरण:
- गाड़ी संख्या 09633 (रेवाड़ी-रिंगस मेला स्पेशल):
शुरूआत 5 जून से, 7 जून तक (कुल 3 ट्रिप)।
रेवाड़ी से रात 10:50 बजे रवाना होकर, अगली रात 1:35 बजे रिंगस पहुंचेगी।
नारनौल में रात 12:00 बजे ठहरेगी। - गाड़ी संख्या 09634 (रिंगस-रेवाड़ी मेला स्पेशल):
शुरूआत 6 जून से।
रिंगस से रात 2:20 बजे रवाना होकर, सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।Indian Railways
ठहराव स्टेशन:
- अटेली
- नारनौल
- डाबला
- नीम का थाना
- कांवट
- माधोपुर