Indian Railways: दक्षिण हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए बड़ी सुविधा आने वाली है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इसके कारण रेवाड़ी- अलवर- जयपुर रूट की लगभग 10 ट्रेनें नवंबर से दिसंबर तक रेवाड़ी- नारनौल – रींगस मार्ग से चलेंगी। इनमें से अधिकांश ट्रेनें नारनौल स्टेशन पर भी ठहराव करेंगी।
कौन-कौन सी ट्रेनें डायवर्ट होंगी
ट्रेन नंबर 12215, दिल्ली सराय रोहिल्ला- बांद्रा टर्मिनस, 10 नवंबर से 13 दिसंबर तक रेवाड़ी- रींगस – फुलेरा मार्ग से चलेगी।
ट्रेन नंबर 15013/14, जैसलमेर- काठगोदाम, 9 नवंबर से 9 दिसंबर तक इसी रूट से।
ट्रेन नंबर 15716, अजमेर- किशनगंज, 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक रेवाड़ी- रींगस – फुलेरा मार्ग से।
ट्रेन नंबर 17019, हिसार- हैदराबाद, 9 और 25 नवंबर को इसी रूट से चलेगी।
श्रद्धालुओं और यात्रियों को फायदा
कुछ विशेष ट्रेनें भी नारनौल, नीम का थाना और रींगस स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इसमें पोरबंदर- मुजफ्फरपुर, श्री माता वैष्णो देवी कटरा- साबरमती, पोरबंदर- दिल्ली सराय रोहिल्ला और सुल्तानपुर- साबरमती ट्रेनें शामिल हैं। इससे श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
यह बदलाव केवल अस्थायी है। जैसे ही जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य पूरा होगा, ट्रेनें फिर से अपने निर्धारित रूट पर चलना शुरू कर देंगी।













