Indian Railways: खाटूश्याम धाम श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाई सुविधा, रोहतक-मदार स्पेशल ट्रेन का संचालन अवधि विस्तार

On: September 20, 2025 2:53 PM
Follow Us:
Indian Railways: खाटूश्याम धाम श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाई सुविधा, रोहतक-मदार स्पेशल ट्रेन का संचालन अवधि विस्तार

Indian Railways: त्यौहारी सीजन पर खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 30 सितंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दिया गया है। यह बदलाव दुर्गा पूजा और दिवाली के पर्व को ध्यान में रखकर किया गया है।

ट्रेन का संचालन समय

मदार- रोहतक स्पेशल ट्रेन (09639) मदार से रोजाना सुबह 4:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी। वहीं वापसी में रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन (09640) दोपहर 1:20 बजे रोहतक से रवाना होकर रात 10:35 बजे मदार पहुंचेगी। रोहतक से रींगस तक प्रति व्यक्ति किराया 90 रुपए निर्धारित किया गया है।

रास्ते के स्टेशन

ट्रेन दोनों दिशाओं में किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीमका थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, गोकलगढ़, झज्जर और अस्थल बोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

नया ठहराव स्टेशन

रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन अब रेवाड़ी के पाल्हावास स्टेशन पर भी ठहराव करेगी। मदार से रोहतक संचालन के समय सुबह 11:05 बजे और रोहतक से मदार संचालन के समय दोपहर 2:22 बजे ट्रेन पाल्हावास स्टेशन पर रुकेगी।

त्यौहारी सीजन में सुविधा

त्यौहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई है। इसका उद्देश्य यात्रियों का सफर आसान बनाना और उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now