Indian Railways: त्यौहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने हरियाणा से होकर गुजरने वाली 24 से अधिक ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त डिब्बों की बढ़ोतरी का फैसला किया है। यह सुविधा 1 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 तक लागू रहेगी। विशेष रूप से हरियाणा से पंजाब और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।
प्रमुख ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी
अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन (19611/14, 19613/12)
दिल्ली कैंट-बठिंडा- दिल्ली कैंट (20409/10)
श्रीगंगानगर- दिल्ली (12482/81)
दिल्ली-बठिंडा (14731/32)
हिसार-तिरुपति (04717/18)
बीकानेर-अमृतसर (14719/20)
इन ट्रेनों में 5-5 अतिरिक्त द्वितीय शयनयान डिब्बे लगाए जाएंगे।
अन्य रेलसेवाओं में भी बढ़ोतरी
रेवाड़ी, फुलेरा, जयपुर, भिवानी और श्रीगंगानगर जैसी कई रेलसेवाओं में 1-31 अक्टूबर तक अस्थाई डिब्बे बढ़ाए जाएंगे।
कुछ ट्रेनों में AC और द्वितीय शयनयान डिब्बे भी अस्थाई रूप से बढ़ाए जाएंगे।
उदाहरण:
बीकानेर-हरिद्वार (14717/18)
अजमेर-दिल्ली जन शताब्दी (12065/66)
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर (12985/86)
भिवानी-देहर का बालाजी (14705/06)
हिसार-जयपुर (14715/16)
जयपुर-भटिंडा (14733/34, 54704/03)
उद्देश्य
इस बढ़ोतरी से यात्रियों का सफर आरामदायक होगा और त्यौहारी सीजन में भीड़-भाड़ से होने वाली असुविधा कम होगी।













