Indian Railways: हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने कोविड-19 के दौरान बंद पड़ी तीन पैसेंजर ट्रेनों को फिर से संचालित करने की अनुमति दे दी है। ये ट्रेनें पिछले 5 साल से बंद पड़ी थीं और यात्रियों ने लगातार इनके संचालन की मांग उठाई थी।
कोविड से पहले की ट्रेनों का परिचय
कोविड-19 से पहले इन ट्रेनों में शामिल थीं – ट्रेन नंबर 54539/40 हजरत निजामुद्दीन-अंबाला कैंट-हजरत निजामुद्दीन, ट्रेन नंबर 55541/42 मेरठ शहर-अंबाला कैंट-मेरठ शहर और ट्रेन नंबर 64561/62 अंबाला कैंट- दिल्ली-अंबाला कैंट। इन ट्रेनों से औद्योगिक नगरी यमुनानगर सहित अंबाला कैंट के हजारों यात्री दिल्ली के लिए रोज आवाजाही करते थे। 2020 में लॉकडाउन के कारण सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था।
यात्रियों की लगातार मांग और सांसद की पहल
लॉकडाउन के बाद अन्य ट्रेनों को बहाल किया गया, लेकिन यह तीनों ट्रेनें बंद ही रही। व्यापारी, नौकरीपेशा, श्रमिक और विद्यार्थी लगातार इन ट्रेनें फिर से चलाने की मांग कर रहे थे। इस सिलसिले में कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल से भी मुलाकात की गई। सांसद की पहल और यात्रियों की मांग पर रेलवे बोर्ड ने तीनों पैसेंजर ट्रेनों के पुनः संचालन की अनुमति दे दी।













