Heat waves: हरियाणा में लू का अर्लट, जानिए अब कब आएगा मानसून

Heat waves: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के समाप्त होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। एक बार फिर हरियाणा के सिरसा और रोहतक जैसे शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। मौसम विभाग ने एक बार फिर लू का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि 9 जून से प्रदेश के कई हिस्सों, विशेष रूप से राज्स्थान की सीमा से सटे क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है। यानि हरियाणा में फिर से हीट वेव अलर्ट किया गया है।Heat waves
जानिए शहरो के नाम’ मौमस विभाग के अनुसार हरियाणा में आने वाले दिनो लू अलर्ट रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल जैसे जिलों में लू के प्रभाव की चेतावनी दी है.
विशेषज्ञों ने बताया कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवाएं हरियाणा के मौसम को और गर्म करेंगी। इतना तेजी से बढने से लोगों को गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
https://x.com/IMD_Chandigarh/status/1930873588820721712?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1930873588820721712%7Ctwgr%5E748c14bfd53bc2b0e847760e9828eb36e3f510ac%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fstate%2Fheatwave-in-haryana-weather-update-today-latest-news-haryana-me-barish-kab-hogi-monsoon-in-haryana-haryana-news-hrs25060700921
मौसम रहेगा शुष्क, लू से बढ़ेगी परेशानी: मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से तापमान में तेजी देखी जा सकती है. 9 और 10 जून को लू का प्रभाव और बढ़ेगा, जिससे मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा.
मानसून की दस्तक में अभी देरी: मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में मानसून अपने निर्धारित समय पर 28 जून को दस्तक देगा और 3 जुलाई तक पूरे राज्य में फैल जाएगा. इससे पहले, 15 से 20 जून के बीच प्री-मानसून बारिश की संभावना है।Heat waves