Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में चोरियों पर अकुंश नही लग रहा है। एक बार फिर पुलिस को बडी सफलता मिली है। बावल के गांव हरचंदपुर के एक मकान से नकदी और जेवरात चोरी करने के मामले में 11 महीने से फरार चल रहे आरोपी यूपी से काबू किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी प्रेमपाल (उर्फ लीला) के रूप में हुई है।
गांव हरचंदपुर निवासी सत्यवीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि नवंबर महीने की रात को उनके मकान से नकदी और जेवरात चोरी की हुई थी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, राज और जगदीश उर्फ लंबू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।Haryana crime
मास्टर माइंड था फरार: बता दे कि इस मामले में संलिप्त एक और आरोपी को गाजियाबाद जिले के सिल्वर सिटी पावी सदकपुर हाल आबाद गांव शेखपुर निवासी प्रेमपाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।













