Haryana Weather Update: अगले 4-5 दिन हरियाणा में तापमान रहेगा अस्थिर, हल्के बादल और उतार-चढ़ाव के साथ 25 सितंबर तक बदलते रहेंगे हालात

On: September 21, 2025 11:28 AM
Follow Us:
Haryana Weather Update: अगले 4-5 दिन हरियाणा में तापमान रहेगा अस्थिर, हल्के बादल और उतार-चढ़ाव के साथ 25 सितंबर तक बदलते रहेंगे हालात

Haryana Weather Update: हरियाणा से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। अगले 4-5 दिन तक प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 25 सितंबर तक बनी रहेगी। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होगी।

20 सितंबर तक औसतन 411.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 568.4 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 43 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 1116.9 एमएम और सबसे कम सिरसा में 346.6 एमएम दर्ज की गई।

रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। कई जिलों के खेतों में बरसाती पानी भरा हुआ है, जिससे फसलें खराब हो रही हैं। सरकार के आदेश पर रेवेन्यू पटवारी फील्ड में उतरे हैं और फसलों में हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ के अनुसार राजस्थान के ऊपर बनने वाले एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण उत्तर-पश्चिमी खुश्क हवाएं चलेंगी। इस वजह से हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील लेकिन खुश्क रहने की संभावना है। बीच-बीच में हल्के बादल भी बन सकते हैं।

शनिवार को हरियाणा में सबसे गर्म जिला पलवल रहा, जहां 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान पानीपत के उझा क्षेत्र में 32.4 डिग्री रहा। हिसार, भिवानी, मेवात, जींद, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र समेत कई जिलों में फसलें बरसाती पानी में डूबी हुई हैं। रेवेन्यू पटवारी खेतों में जाकर सर्वे कर फसल नुकसान को पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now