Haryana Weather News: हरियाणा में बारिश का कहर! अंबाला-यमुनानगर में यलो अलर्ट, कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

On: August 27, 2025 2:53 PM
Follow Us:
Haryana Weather News हरियाणा में बारिश का कहर! अंबाला-यमुनानगर में यलो अलर्ट, कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

Haryana Weather News: हरियाणा में बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग की बात करे तो उनका कहना है, की आने वाले दिनों में तेज बारिश के हल देखे जाएगे । आज प्रदेश में हल्की बारिश होगी लेकिन कल और आने वाले कुछ दिनों में तेज बारिश हो सकती है। आज दो जिलों अंबाला और यमुनानगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गरज के साथ बारिश होगी। तो दूसरी तरफ 18 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, पानीपत, कुरुक्षेत्र, झज्जर, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, फरीदाबाद में 25 प्रतिशत हल्की बारिश के होगी। हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, में 25 प्रतिशत हल्की बूंदाबांदी रहेगी।

बीते कल यानि मंगलवार को प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश देखी गई थी । बारिश की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया। इस वैष्णो देवी यात्रा रूट पर लैंडस्लाइड से बड़ी तबाही हुई। इसमें 31 लोगों की मौत की जानकारी मिली थी । आज फिर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया। तो दूसरी तरफ हरियाणा में कल और शुक्रवार को तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगो के लिए यह भी चेतावनी जारी की है की सभी लोग सावधानी बरते और ज़रूरत पर ही घर हर निकले और अपने वाहन को बहार लेकर जाने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी भी चेक करे और पानी भरने वाली जगहों से दूर रहे ।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now