Haryana Weather News: मौसम विभाग की चेतावनी से सतर्क हुए लोग, कई जिलों में पानी भरने की स्थिति

On: July 18, 2025 12:32 PM
Follow Us:
Haryana Weather News: मौसम विभाग की चेतावनी से सतर्क हुए लोग, कई जिलों में पानी भरने की स्थिति

Haryana Weather News: हरियाणा में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। गुरुवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई जबकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला और तेज हो सकता है। खासकर 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसमें सिरसा हिसार भिवानी चरखी दादरी महेंद्रगढ़ रेवाड़ी गुरुग्राम मेवात फरीदाबाद और पलवल शामिल हैं।

गुरुवार को महेंद्रगढ़ जिले के अटेली में बारिश के बाद सिविल अस्पताल के बाहर पानी भर गया जिससे मरीजों और तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई इलाकों में भी पानी भरने की खबरें सामने आई हैं। लोगों को ट्रैफिक जाम और रास्तों में फिसलन जैसी परेशानियों से जूझना पड़ा।

सामान्य से अधिक बारिश दर्ज

इस बार हरियाणा में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य में औसतन 185 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 133.2 मिमी होता है। इससे साफ है कि इस बार मानसून ने कुछ खास मेहरबानी दिखाई है।

19 जुलाई को फिर हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई को पंचकूला अंबाला यमुनानगर सिरसा हिसार भिवानी चरखी दादरी महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों में फिर से तेज बारिश की संभावना है। वहीं फतेहाबाद जींद रोहतक झज्जर गुरुग्राम फरीदाबाद पलवल मेवात और अंबाला में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

20 जुलाई को भी मौसम विभाग ने पंचकूला अंबाला और यमुनानगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में जलभराव और बिजली कटौती जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। प्रशासन ने आपात सेवाओं को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now