Haryana Weather News: हरियाणा मौसम अलर्ट! आज 13 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, तेज हवाओं और बादलों के बीच लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

On: August 31, 2025 12:02 PM
Follow Us:
Haryana Weather News: हरियाणा मौसम अलर्ट! आज 13 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, तेज हवाओं और बादलों के बीच लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

Haryana Weather News: हरियाणा में आज भारी बारिश होने का अनुमान है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया की आज सुबह से ही कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं चलेंगी।

कौन से ज़िलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के ने बताया आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

कुछ हिस्सों में हल्की बारिश

चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जिंद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और झज्जर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को मौसम की अचानक बदलाव की तैयारी रखनी होगी।

मौसम विभाग ने हरियाणा में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक लगातार भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके चलते अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में पांच सितंबर तक मौसम बदलने का अनुमान है। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now