Earthquake: लगातार दूसरे दिन फिर थराया हरियाणा, 7 जिलों में लगे झटके

On: July 11, 2025 9:25 PM
Follow Us:
Earthquake

Earthquake in Haryana: हरियाणा में भूकंप की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार शाम 7:49 बजे एक बार फिर भूकंप के झटकों ने हरियाणा को हिला दिया। यह लगातार दूसरा दिन था जब राज्य के कई हिस्सों में धरती कांपी। इस बार भूकंप के झटके गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, जींद और पानीपत में महसूस किए गए।Earthquake

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस बार भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई और इसका एपिसेंटर झज्जर जिला रहा, जहां 10 किलोमीटर की गहराई में भूकंपीय हलचल दर्ज की गई। झटकों का प्रभाव गुरुग्राम, रोहतक, जींद, रेवाड़ी, सोनीपत और झज्जर में खास तौर पर देखा गया। राहत की बात यह रही कि भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।Earthquake

इससे ठीक एक दिन पहले, 10 जुलाई को सुबह 9:05 बजे भी हरियाणा में भूकंप आया था। उस समय भूकंप की तीव्रता 4.4 रही थी और केंद्र झज्जर ही था। तब झटके लगभग 10 सेकेंड तक महसूस किए गए थे और इसका असर गुरुग्राम, पानीपत, हिसार, रोहतक और रेवाड़ी तक देखा गया।Earthquake

विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार दो दिन झज्जर क्षेत्र में भूकंप आना भूगर्भीय अस्थिरता का संकेत हो सकता है। भले ही यह झटके हल्के रहे हों, लेकिन इनकी पुनरावृत्ति भविष्य में बड़े भूकंप की संभावना को जन्म देती है। प्रशासन ने भी नागरिकों से सतर्कता बरतने और किसी भी आपात स्थिति में खुले और सुरक्षित स्थानों में जाने की सलाह दी है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवश्यक दिशा-निर्देश स्थानीय प्रशासन को जारी किए जा चुके हैं।

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now