Haryana Roadways भिवानी डिपो ने विभिन्न ITI ट्रेडों के लिए अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज भिवानी की अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार www.apprenticeshipindia.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन: 24 से 25 सितंबर 2025
दस्तावेज जमा करने की तिथि: 26 सितंबर 2025 (महाप्रबंधक कार्यालय, भिवानी)
दस्तावेज सत्यापन: 29 सितंबर 2025
रिक्त पद और ट्रेड विवरण:
फिटर – 12 पद
इलेक्ट्रीशियन – 9 पद
मैकेनिक मोटर वाहन – 5 पद
डीज़ल मैकेनिक – 5 पद
वेल्डर – 3 पद
शीट मेटल वर्कर – 2 पद
कारपेंटर – 2 पद
पेंटर – 1 पद
टर्नर – 1 पद
कुल पद: 40
योग्यता और चयन प्रक्रिया:
संबंधित ट्रेड में ITI पास होना अनिवार्य
न्यूनतम आयु: 14 वर्ष
आवेदन शुल्क: सभी वर्गों के लिए निःशुल्क
चयन: दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची के आधार पर













