Haryana: हरियाणा के स्कूलों में अब छात्रों के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज़ पर एक खास क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में छात्र हॉट सीट पर बैठकर विशेषज्ञों के सवालों का जवाब देंगे। सही उत्तर देने पर अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग भी होगी। यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद, चंडीगढ़ द्वारा संचालित की जाएगी और इसका आयोजन राज्य, ज़ोन और जिला स्तर पर होगा।
9वीं से 12वीं तक के छात्र ले सकेंगे हिस्सा
इस प्रतियोगिता में केवल 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र ही भाग ले सकेंगे और वही छात्र पात्र होंगे जो विज्ञान विषयों में रुचि रखते हैं। खासतौर पर भौतिकी, रसायन, गणित और जीवविज्ञान पढ़ने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस प्रतियोगिता को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला हिस्सा दिल्ली स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों से जुड़ा है जबकि दूसरा हिस्सा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी से मान्यता प्राप्त स्कूलों से जुड़ा होगा।
चार राउंड में होगी स्पर्धा, मिलेगा तय समय
क्विज प्रतियोगिता कुल चार राउंड में होगी। पहला क्विज राउंड होगा जिसमें 8 टॉप छात्रों को विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे और हर सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे। दूसरा राउंड एक्टिविटी आधारित होगा जिसमें वैज्ञानिक गतिविधियों से जुड़े सवाल होंगे। तीसरा राउंड विज़ुअल राउंड होगा जिसमें किसी चित्र या वीडियो को दिखाकर सवाल पूछे जाएंगे। चौथा राउंड होगा रैपिड फायर जिसमें एक मिनट में अधिक से अधिक सवालों के उत्तर देने होंगे और हर सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा।
ज़ोनल और राज्य स्तर पर विजेता टीमों को मिलेंगे नगद पुरस्कार
इस प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक स्कूल से एक टीम बनेगी। जिला स्तर पर शीर्ष आठ टीमें ज़ोन स्तर पर पहुंचेंगी। ज़ोन स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को 20 हजार रुपए, द्वितीय को 15 हजार रुपए और तृतीय को 12 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं राज्य स्तर पर प्रथम टीम को 60 हजार रुपए, द्वितीय को 50 हजार और तृतीय टीम को 40 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। प्रतियोगिता का आयोजन डीईओ द्वारा तय समय पर किया जाएगा और इसके लिए जिलों को चार ज़ोन में बांटा गया है – अंबाला, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम।













