Haryana News: हरियाणा के हिसार में कल पहली बार होगा एयर शो, सीएम नायब सैनी और हजारों लोग होंगे मौजूद

On: September 20, 2025 2:11 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा के हिसार में कल पहली बार होगा एयर शो, सीएम नायब सैनी और हजारों लोग होंगे मौजूद

Haryana News: हरियाणा के हिसार स्थित प्रदेश के पहले महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर कल पहली बार एयर शो होने जा रहा है। आज सुबह 9 बजे फाइनल रिहर्सल होगी। एयर शो की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और हवाई अड्डे पर सूर्यकिरण टीम पहुंच गई है।

सूर्यकिरण टीम के पायलटों ने हिसार के शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी के परिवार को एयर शो का व्यक्तिगत निमंत्रण दिया। इस बार एयर शो में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे।

रिहर्सल के दौरान 9 जहाज एक साथ करतब दिखाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को 3 जहाजों ने एक साथ प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने पार्किंग, यातायात प्रबंधन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की हैं।

एयर शो देखने के लिए हजारों लोग पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने कई एकड़ में फैले मैदान की सफाई करवाई है और वहां दरिया बिछाई गई हैं। 15 हजार दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई हैं।

सूर्यकिरण वायु सेना की 52वीं स्क्वॉड्रन का हिस्सा है और इसकी स्थापना 1996 में हुई थी। यह भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक्स प्रदर्शन टीम है। टीम में 13 पायलट हैं, जिनमें से 9 ही एक साथ उड़ान भरते हैं। इनके पास किरण विमान संचालन का 1,000 घंटे और लड़ाकू उड़ान का लगभग 2,000 घंटे का अनुभव है। टीम में फ्लाइट कमांडर, प्रशासक और योग्य उड़ान प्रशिक्षक भी शामिल हैं।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now