Haryana News: हरियाणा के तीन कॉलेजों को मिलेगा शहीदों के नाम का गौरव, सरकार ने दी मंजूरी

On: July 16, 2025 11:40 AM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा के तीन कॉलेजों को मिलेगा शहीदों के नाम का गौरव, सरकार ने दी मंजूरी

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बवानीखेड़ा स्थित राजकीय महिला कॉलेज का नाम आज़ाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ठाकुर श्री शंभू सिंह के नाम पर रखने की मंजूरी दे दी है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि यह फैसला युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करेगा।

राजकीय कॉलेज खरक (भिवानी) का नाम अब शहीद गजेन्द्र सिंह के नाम पर रखा जाएगा। गजेन्द्र सिंह 134 बटालियन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट थे और 7 मार्च 2018 को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित काकर जिले के नाटला जंगल क्षेत्र में शहीद हुए थे। उन्हें 26 जनवरी 2021 को वीरता पदक से नवाज़ा गया था।

शहीद राय सिंह के नाम से जाना जाएगा सांपला कॉलेज

रोहतक जिले के सांपला स्थित राजकीय कॉलेज का नाम अब शहीद राय सिंह के नाम पर होगा। राय सिंह ने 20 नवम्बर 2016 को जम्मू (राजौरी) में भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति पाई थी। सरकार ने उनके योगदान को अमर करने के लिए यह निर्णय लिया है।

 नई पीढ़ी को मिलेगा देशभक्ति का संदेश

इन कॉलेजों का नाम शहीदों के नाम पर रखने से छात्रों को न केवल शिक्षा मिलेगी बल्कि उन्हें देश की सेवा और बलिदान के मूल्य भी सिखाए जाएंगे। हरियाणा सरकार का यह कदम शहीदों के सम्मान में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

हरियाणा सरकार की यह ऐतिहासिक घोषणा न केवल भावनात्मक रूप से लोगों को जोड़ती है बल्कि इससे शहीद परिवारों को भी सामाजिक गौरव की अनुभूति होती है। शिक्षा मंत्री ने संकेत दिए कि आगे भी ऐसे कई संस्थानों का नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now