Haryana News: हरियाणा के बड़े शहरों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए बाहरी बायपास निर्माण की योजना चल रही है। इसी कड़ी में हिसार से खुशखबरी है। यहां डबरा माइनर पर टोशाम रोड से राजगढ़ रोड तक नई सड़क बनाई जाएगी जो साउथ बायपास जितनी चौड़ी होगी। इस सड़क के निर्माण से दिल्ली रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम होगा।
भवन एवं सड़क विभाग (B&R) ने 10 मीटर चौड़ी सड़क के लिए संशोधित एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है। इस सड़क पर लगभग ₹75 करोड़ खर्च होंगे। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी, DNIT तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
दो हिस्सों में बनेगी सड़क, अवैध कब्जे बन रहे रुकावट
टोशाम रोड से राजगढ़ रोड तक डबरा माइनर नहर पर सड़क का निर्माण दो हिस्सों में होगा। पहला हिस्सा 2700 मीटर और दूसरा हिस्सा 740 मीटर लंबा होगा। यह भूमि सिंचाई विभाग के अंतर्गत आती है लेकिन उस पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। मामला फिलहाल एसडीएम कोर्ट में लंबित है।
सिंचाई विभाग हटाएगा कब्जा, फिर मिलेगी निर्माण को हरी झंडी
जब तक प्रशासनिक मंजूरी नहीं मिलती, तब तक सिंचाई विभाग अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया में लगा रहेगा। कुछ सुनवाइयां हो चुकी हैं और कुछ प्रक्रियाएं बाकी हैं। कब्जा हटते ही निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। यह सड़क भविष्य में ROB (रेलवे ओवर ब्रिज) के साथ और भी सुविधाजनक बन सकती है।
B&R विभाग के सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह के मुताबिक, यह नई सड़क शहर की यातायात व्यवस्था को काफी हद तक सुधार देगी। साउथ बायपास जैसी चौड़ी सड़क से भारी वाहनों को शहर के भीतर आने की जरूरत नहीं होगी। इसका सीधा असर शहर के ट्रैफिक और प्रदूषण पर भी पड़ेगा।













