Haryana News: 2 नवंबर से गुरुग्राम में होगा खेलों का महाकुंभ, छह दिन तक होगी खिलाड़ियों की जबरदस्त प्रतिस्पर्धा

On: October 14, 2025 2:32 PM
Follow Us:
Haryana News: 2 नवंबर से गुरुग्राम में होगा खेलों का महाकुंभ, छह दिन तक होगी खिलाड़ियों की जबरदस्त प्रतिस्पर्धा

Haryana News: हरियाणा में खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ, यानी 27वां हरियाणा स्टेट ओलिंपिक, 13 साल बाद भव्य अंदाज में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन 2 नवंबर से शुरू होगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम के टीडीएलएससी एथलेटिक्स स्टेडियम से इसका शुभारंभ करेंगे। छह दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में पूरे प्रदेश से खिलाड़ियों का मेला लगेगा।

खिलाड़ियों और स्टाफ की भागीदारी

इस बार के ओलिंपिक गेम्स में 7358 एथलीट, 1465 सपोर्ट स्टाफ और 565 तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे। टीम स्पर्धाओं में प्रदेश की 8 टीमें मैदान में उतरेंगी। इसके अलावा हरियाणा पुलिस, एचएसआईआईडीसी, हरियाणा पावर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई और शाह सतनाम सिंह खेल एकेडमी की टीमें भी अपनी ताकत दिखाएंगी।

हरियाणा ओलिंपिक संघ के महासचिव कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि यह आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर देगा। साथ ही राज्य के खेल ढांचे और तैयारियों की असली तस्वीर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है और यह आयोजन नई पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करेगा।

दस जिलों में होंगे मुकाबले

  1. फरीदाबाद में वेटलिफ्टिंग, फेंसिंग, आर्चरी और टेनिस के मुकाबले होंगे।
  2. सोनीपत में बास्केटबॉल, नेटबॉल और रेसलिंग के खेल होंगे।
  3. पंचकूला में कबड्डी, जुडो, कराटे और बैडमिंटन की स्पर्धाएं होंगी।
  4. कुरुक्षेत्र में वॉलीबॉल, योगासन और साइक्लिंग रोड इवेंट्स होंगे।
  5. झज्जर में स्विमिंग और वाटरपोलो के मुकाबले होंगे।
  6. रोहतक में बॉक्सिंग की रिंग सजाई जाएगी।
  7. करनाल में फुटबॉल के खिलाड़ी गोल के लिए भिड़ेंगे।
  8. चंडीगढ़ में कायाकिंग और केनोइंग की प्रतिस्पर्धा होगी।
  9. नई दिल्ली में शूटिंग और ट्रैक साइक्लिंग के शानदार मुकाबले होंगे।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now