Haryana News: 2 से 7 अक्टूबर तक सूरजकुंड मेला, टिकट रेट में बदलाव, ऑनलाइन बुकिंग से भी आसानी से लें सकते है पास

On: September 21, 2025 3:00 PM
Follow Us:
Haryana News: 2 से 7 अक्टूबर तक सूरजकुंड मेला, टिकट रेट में बदलाव, ऑनलाइन बुकिंग से भी आसानी से लें सकते है पास

Haryana News: फरीदाबाद के सूरजकुंड में 2 से 7 अक्तूबर तक दीवाली मेला आयोजित किया जाएगा। हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इस बार एंट्री टिकट 100 रुपये रखा गया है, जबकि साल 2023 में यह केवल 30 रुपये थी।

पिछले साल कम रही भीड़

2023 में मेला लगाने के बावजूद लोगों का उत्साह कम देखा गया। कम टिकट दर के बावजूद भीड़ कम रही थी। इसी कारण पिछले साल मेला आयोजित नहीं किया गया। अब टिकट बढ़कर 100 रुपये हो गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार लोग फिर भी मेले में आते हैं।

इस बार मेले में लगभग 500 कमर्शियल स्टॉल लगेंगे। इनमें दीवाली से संबंधित सजावटी सामान, खिलौने, बर्तन और आभूषण शामिल होंगे। इसके अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शाम के समय मेले का खास आकर्षण होंगे। स्टॉल और एंट्री टिकट की ऑनलाइन बुकिंग हरियाणा टूरिज्म की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

टिकट की बढ़ी कीमत का कारण

हरियाणा पर्यटन निगम के एजीएम हरविंदर यादव ने बताया कि 2023 में सरकार से बजट मिलने के कारण टिकट दर कम रखी गई थी। इस बार सरकार की ओर से कोई फंड नहीं मिला है। इसलिए मेला अपनी आय खुद जनरेट करेगा। इसी वजह से एंट्री टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं।

100 रुपये की टिकट दर परिवार सहित आने वाले पर्यटकों के लिए थोड़ा बोझ बन सकती है। हालांकि मेले में आकर्षक स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम इसे रोचक बनाएंगे। टिकट दर बढ़ने के बावजूद मेला रंग-बिरंगा और दर्शकों के लिए खास अनुभव देने वाला होगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now