Haryana News: हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए राहत की खबर, पिछले महीने का राशन अब 8 अक्टूबर तक होगा प्राप्त

On: October 4, 2025 2:29 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए राहत की खबर, पिछले महीने का राशन अब 8 अक्टूबर तक होगा प्राप्त

Haryana News: हरियाणा में राशनकार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है। नायब सैनी सरकार ने गरीब परिवारों की सुविधा को देखते हुए सितंबर महीने के राशन वितरण की अवधि बढ़ाकर 8 अक्टूबर तक कर दी है। अब पूरे प्रदेश में पिछले महीने के वंचित लाभार्थियों को राशन मिल सकेगा।

हिसार जिले में सितंबर महीने में लगभग 50 फीसदी मशीनों पर राशन का डेटा देर से अपलोड हुआ था। इस कारण महीने के अंत में केवल 3 दिन ही राशन बांटा जा सका और बड़ी संख्या में लाभार्थी राशन से वंचित रह गए थे। इस समस्या को देखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अब 8 अक्टूबर तक राशन वितरण का फैसला लिया है।

गांवों में राशन लेने के लिए लंबी कतारें लगीं। कई जगहों पर डेटा महीने के अंत में ही मशीनों में अपडेट हुआ, जिससे वितरण का काम बहुत कम समय में करना पड़ा। एक लाभार्थी को राशन देने में 5-10 मिनट का समय लगता है। कम समय मिलने की वजह से हजारों परिवार राशन से वंचित रह गए थे। अब मोहलत बढ़ने से ये परिवार अपने राशन तक पहुँच पाएंगे।

बालसमंद क्षेत्र के कई गांवों जैसे आर्य नगर, रावलवास कलां और खुर्द, भिवानी रोहिल्ला, बालसमंद, सीसवाल व सुंडावास में राशन के लिए देर रात तक लंबी कतारें लगी थीं। सरकार ने अब 8 अक्टूबर तक राशन वितरण की घोषणा कर हजारों गरीब परिवारों को राहत प्रदान की है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now