Haryana News: गुरुग्राम नरसिंहपुर गड्ढे से मिली राहत, ऑफिस जाने वालों की बड़ी मुश्किल खत्म

On: September 19, 2025 3:25 PM
Follow Us:
Haryana News: गुरुग्राम नरसिंहपुर गड्ढे से मिली राहत, ऑफिस जाने वालों की बड़ी मुश्किल खत्म

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम के नरसिंहपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा खोदा गया गड्ढा महीनों तक वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना रहा। मानसून के दौरान पानी भरने और सर्विस लेन बंद होने से लोगों को हीरो होंडा चौक होकर लंबा चक्कर काटना पड़ रहा था। अब एनएचएआई ने गड्ढा भरने का काम शुरू कर दिया है।

ऑफिस जाने वालों की सबसे बड़ी परेशानी

सेक्टर-37 और नरसिंहपुर इलाके के ऑफिस कर्मचारियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सर्विस लेन बंद रहने से रोजाना ट्रैफिक जाम और लंबा सफर उनकी मजबूरी बन गया। बरसात में हालात और भी बिगड़ गए थे।

स्थानीय लोगों का आरोप

इलाके के निवासियों का कहना है कि एनएचएआई ने कलवर्ट की सफाई के नाम पर गड्ढा तो खोद दिया, लेकिन पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया। बारिश के दौरान यही गड्ढा जलभराव और परेशानी का बड़ा कारण बन गया। करीब 4 किलोमीटर लंबी सर्विस लेन महीनों तक बंद रही।

काम तेजी से जारी

अब सर्विस लेन का एक हिस्सा भर दिया गया है और दूसरे हिस्से पर तेजी से काम चल रहा है। जैसे ही पूरा रास्ता तैयार हो जाएगा, वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।

लोगों को मिलेगी राहत

रास्ता खुलने के बाद सेक्टर-37 और आसपास के ऑफिस जाने वालों को लंबा चक्कर लगाने की मजबूरी से राहत मिलेगी। समय की बचत होगी और सफर भी आरामदायक बन जाएगा। इससे क्षेत्र की ट्रैफिक समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now