Haryana News: गुरुग्राम-झज्जर स्टेट हाइवे पर गड्ढों और खस्ताहाल सड़क का सुधार, PWD ने 8.5 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया

On: September 24, 2025 5:20 PM
Follow Us:
Haryana News: गुरुग्राम-झज्जर स्टेट हाइवे पर गड्ढों और खस्ताहाल सड़क का सुधार, PWD ने 8.5 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया

Haryana News: हरियाणा में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम से झज्जर स्टेट हाइवे के करीब 2 किलोमीटर लंबे हिस्से को दुरुस्त किया जाएगा। वर्तमान में यह हिस्सा खस्ताहाल स्थिति से जूझ रहा है, जिससे आवागमन करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।

PWD- B&R ने इस हिस्से के निर्माण कार्य के लिए करीब 8 करोड़ रुपए का टेंडर एक कंपनी को आवंटित किया है। कंपनी एकाध दिन में काम शुरू कर देगी और अगले साल की शुरुआत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों ओर गुरुग्राम-झज्जर स्टेट हाइवे खस्ताहाल स्थिति से जूझ रहा है। मानसूनी सीजन में इस हिस्से पर दो फीट तक जलभराव हो गया था। पिछले एक साल से झज्जर से गुरुग्राम की तरफ श्याम चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक रोड बंद पड़ा हुआ है।

इस स्थिति के कारण झज्जर से आने वाले वाहनों को सेक्टर-102 स्थित सनसिटी एवेन्यू और हेरिटेज मैक्स सोसायटी के सामने से डायवर्ट किया गया है। इससे ट्रैफिक प्रबंधन में आसानी हुई है, लेकिन जल्द सुधार आवश्यक है।

गुरुग्राम-झज्जर स्टेट हाइवे पर धनकोट गांव के पास गुरुग्राम नहर पर साढ़े 7 मीटर चौड़ी एक और पुलिया बनाने की योजना है। वर्तमान में यहां ट्रैफिक दबाव के कारण वाहनों की गति धीमी रहती है और जाम की स्थिति बनती है। PWD- B&R ने इसके लिए करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now