Haryana News: राशन डिपो पर अब नहीं मिलेगा दो लीटर तेल, सिर्फ एक लीटर में राहत की उम्मीद

On: July 11, 2025 5:56 PM
Follow Us:

Haryana News: हरियाणा सरकार ने अपने नए आदेश में स्पष्ट किया है कि अब बीपीएल परिवारों को सिर्फ एक लीटर सरसों तेल सस्ते दामों पर मिलेगा। अगर कोई परिवार दो लीटर तेल खरीदता है तो उसे ₹100 चुकाने होंगे। यानी एक लीटर पर ₹30 की राहत है लेकिन दो लीटर पर कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी।

इस योजना में पहले बीपीएल कार्डधारकों को दो लीटर तेल सिर्फ ₹40 में मिल जाता था। अब इसकी कीमत बढ़ाकर ₹100 कर दी गई है। यानी जुलाई महीने से सरसों तेल की कीमतों में लगभग 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू हो गई है जिससे गरीब परिवारों की जेब पर असर पड़ा है।

जून महीने में करीब 46 लाख कार्डधारकों ने हरियाणा में सरकारी राशन लिया। प्रति सदस्य पांच किलो गेहूं और एक किलो चीनी मुफ्त दी जाती है। इसके अलावा पहले दो लीटर तेल भी कम कीमत पर मिलता था। अब नई व्यवस्था में केवल एक लीटर पर ही राहत दी जा रही है।

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा है कि सरकार ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है बल्कि विकल्प दिया है। जो परिवार सिर्फ एक लीटर तेल लेना चाहते हैं वे ₹30 में ले सकते हैं लेकिन दो लीटर पर ₹100 देना होगा। यह खपत को सीमित करने का उपाय है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को बीपीएल कार्ड जारी कर वोट मांगे लेकिन अब उन्हें सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने इसे गरीब विरोधी फैसला बताया और सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now