Haryana News: गुरुग्राम में मेट्रो से कनेक्टेड नया सिटी बस टर्मिनल, यात्रियों के लिए सफर होगा और भी सुविधाजनक

On: October 10, 2025 4:27 PM
Follow Us:
Haryana News: गुरुग्राम में मेट्रो से कनेक्टेड नया सिटी बस टर्मिनल, यात्रियों के लिए सफर होगा और भी सुविधाजनक

Haryana News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम शहर में सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। सेक्टर 10 सिटी बस डिपो में नया टर्मिनल बनाया जा रहा है। इस टर्मिनल की मेट्रो से सीधी कनेक्टिविटी होगी और यात्रियों को बस सेवा का लाभ तुरंत मिलेगा।

गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) द्वारा बनाए जा रहे इस टर्मिनल पर 32.42 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे पहले ही यहां इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। GMCBL के बेड़े में 100 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने के बाद कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

GMDA सेक्टर-48 में एक और इलेक्ट्रिक बस डिपो बना रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 19.20 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। डिपो में एक बार में 25 बसों के चार्ज होने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निर्माण कार्य इस साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है।

सैक्टर-103 में सात एकड़ जमीन पर बस डिपो बनाने की DPR तैयार की जा रही है। वहीं, सेक्टर-65 में 6.5 एकड़ जमीन पर नया डिपो बनेगा। इसके बनने से आसपास के क्षेत्र जैसे बादशाहपुर, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, घाटा, फरीदाबाद रोड और कादरपुर के लोग लाभान्वित होंगे।

गुरुग्राम से मानेसर, उद्योग विहार, साइबर हब और बस स्टैंड क्षेत्रों में बसों का संचालन पहले से हो रहा है। लोगों की भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाने की मांग उठाई जा रही है। नए टर्मिनल और डिपो के बनने से यात्रियों को समय की बचत और बेहतर सुविधा मिलेगी।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now