Haryana News: विधायक ने कोसली को दिया बडा तोहफा, 10 साल की मांग को किया पूरा

On: June 8, 2025 11:32 AM
Follow Us:
विधायक ने कोसली को दिया बडा तोहफा, 10 साल की मांग को किया पूरा

Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाडी को रोडवेज ने एक बडा तोहफा दिया है। लंबे समय कोसली वासियो की मांग अब पूरी हो गई है। बलिदान सत्यप्रकाश रोडवेज कार्यशाला भाकली में शनिवार को कोसली विधायक अनिल यादव ने कोसली से चंडीगढ़ के लिए वातानुकूलित (एसी) बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।Haryana News

 

विधायक अनिल यादव ने कहा कि कोसली के लोगों ने उनसे बार-बार चंडीगढ़ के लिए बस चलवाने का अनुरोध किया था, उनकी मांग अब पूरी हो गई है। उन्होंने रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत से कहा कि कोसली बस स्टैंड पर एक टिन शेड और नया वाटर कूलर लगवाएं। साथ ही बस स्टैंड पर बसों की समय सारिणी लगवाई जाए ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो। Haryana News

कोसली के विधायक ने कहा कि हलके की मांगों को चंडीगढ़ पहुंचाना और वहां से नई परियोजनाओं को मंजूर करवा कर लाना उनकी प्राथमिकता है। वह क्षेत्र के लोगों से मिलते रहते हैं।

जानिए क्या रहेगा किराया: हरियााणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बताया कि यह बस कोसली से सुबह 9:10 बजे रवाना होगी और छुछकवास, बेरी, रोहतक, पानीपत, करनाल होते चंडीगढ़ पहुंचेगी। चंडीगढ़ से यह बस सुबह 6.30 बजे बजे कोसली के लिए चलेगी। इसका किराया 620 रुपये होगा।

इस अवसर पर जिला पार्षद शारदा, जीवन हितैषी, मंडल अध्यक्ष गोपी, अनूप, सरंपच श्याम सिंह मौजूद रहे

Best E News

मै पिछल क्षेत्र तील साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। पहले एक राष्ट्रीय न्यूज पेपर में भी कार्य करने का मौका मिला। फिलहाल Best E News में बतौर एडिटर कार्यरत है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now