Haryana News: दीपावली से पहले समालखा में रोशनी का जादू, नगर परिषद ने जारी की नई एलईडी लाइटों की तैयारी

On: October 13, 2025 4:34 PM
Follow Us:
Haryana News: दीपावली से पहले समालखा में रोशनी का जादू, नगर परिषद ने जारी की नई एलईडी लाइटों की तैयारी

Haryana News: इस बार दीपावली पर पानीपत के समालखा की हर गली-मोहल्ले में रोशनी बिखरेगी। नगर परिषद ने शहर के सभी वार्डों को नई एलईडी लाइटें देने का काम शुरू कर दिया है। अब हर पार्षद को 20-20 लाइटें दी जा रही हैं ताकि त्योहार से पहले पूरा शहर जगमग दिखे।

नगर परिषद ने लाइट लगाने का टेंडर भी जारी कर दिया है। पार्षदों को कहा गया है कि वे जल्द से जल्द अपने वार्ड में लाइट लगने वाली जगहों की जानकारी परिषद को भेजें। इसके साथ ही वहां के जिम्मेदार व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर भी देना होगा, ताकि कर्मचारी मौके का जायजा ले सकें।

कुछ महीनों पहले भी पार्षदों को 44-44 लाइटें दी गई थीं, लेकिन उस समय लाइट लगाने का खर्च नहीं दिया गया था। इस वजह से कई वार्डों में लाइटें लग गईं, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी लाइटें नहीं लगी थीं। अब दीपावली के पहले इस काम को प्राथमिकता दी गई है ताकि शहर के हर कोने में रोशनी हो।

नगर परिषद के अधिकारी बताते हैं कि लाइटें लग जाने के बाद न सिर्फ गलियां रोशन होंगी, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी लोगों को राहत मिलेगी। पार्षदों ने भरोसा दिया है कि वे जल्दी ही अपने वार्डों में लाइटें लगवाएंगे। इस दीपावली समालखा पूरे शहर में जगमग दिखाई देगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now