Haryana News: हरियाणा सरकार की मुफ्त होम स्टे ट्रेनिंग योजना, 15 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

On: October 3, 2025 9:41 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा सरकार की मुफ्त होम स्टे ट्रेनिंग योजना, 15 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Haryana News: हरियाणा सरकार ने होम स्टे ट्रेनिंग के लिए युवाओं से आवेदन मांगे हैं। यह पहल युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के तहत की जा रही है। राज्य के सभी जिलों के 15 से 29 वर्ष के युवा इस निःशुल्क ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक जिला नोडल आईटीआई में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म और नियम व शर्तें विभाग की वेबसाइट itiharyana.gov.in से डाउनलोड की जा सकती हैं।

यह ट्रेनिंग पूरी तरह मुफ्त है। इसमें युवाओं को होम स्टे को प्रभावी ढंग से चलाने और पर्यटकों को बेहतर सेवाएं देने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में विभाग का निर्णय अंतिम माना जाएगा।

इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देना और ‘आत्मनिर्भर युवा-आत्मनिर्भर हरियाणा’ के विजन को साकार करना है। इसके जरिए युवा अपने होम स्टे व्यवसाय को सफलतापूर्वक चला सकेंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा कर पाएंगे।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now