Haryana News: हरियाणा के रादौर अनाज मंडी के सामने पिछले दो साल से बंद पड़ी हैफेड की राइस मिल अब फिर से चालू होने जा रही है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा के प्रयास सफल रहे और हैफेड ने इस मिल को अगले पाँच वर्षों के लिए सुरभि राइस मिल को ठेके पर सौंप दिया है। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कृषि मंत्री के पुत्र और भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा ने इसे किसानों और व्यापारियों के हित में लिया गया सराहनीय कदम बताया।
नेपाल सिंह राणा ने कहा कि किसानों और आढ़तियों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से मिल को दोबारा चालू करवाने की मांग की थी। मंत्री के सहयोग से यह संभव हो पाया और अब मिल का संचालन फर्म को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जब खेती से जुड़े लोग मिल चलाएंगे तो उन्हें व्यवसाय की चुनौतियों और समस्याओं का बेहतर अनुभव भी होगा।
हैफेड राइस मिल के मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि मिल पिछले दो वर्ष से बंद पड़ी थी। अब इसे सुरभि राइस मिल को पाँच साल के लिए ठेके पर दिया गया है। रादौर क्षेत्र में राइस मिल की कमी के कारण मंडी में अक्सर उठान की दिक्कत होती थी।
मनीष कुमार ने बताया कि मिल का सालाना रेंट 11 लाख 85 हजार रुपये तय किया गया है। इसके साथ ही अगले पाँच साल के लिए हर साल 5 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रावधान रखा गया है।
इस फैसले से रादौर मंडी में धान के उठान और प्रसंस्करण की समस्या दूर होगी। किसान अब आसानी से अपनी उपज मिल में भेज सकेंगे और व्यापारियों को भी राइस मिल की सुविधा से लाभ मिलेगा। यह पहल क्षेत्र के कृषि व्यवसाय और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक साबित होगी।













