Haryana News: गुरुग्राम सिटी बस में अब दूरी के हिसाब से किराया, जानिए किराए से जुडी सभी जानकारी

On: September 27, 2025 3:05 PM
Follow Us:
Haryana News: गुरुग्राम सिटी बस में अब दूरी के हिसाब से किराया, जानिए किराए से जुडी सभी जानकारी

Haryana News: गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने अब बस यात्रियों के लिए नई दूरी आधारित किराया प्रणाली शुरू कर दी है। पहले बस स्टॉप के हिसाब से किराया लिया जाता था, लेकिन अब यह पूरी यात्रा की दूरी पर निर्भर करेगा।

नई व्यवस्था के मुताबिक 6 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया 10 रुपए, 6 से 13 किलोमीटर की दूरी पर 20 रुपए और 13 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर 30 रुपए होगा। इससे यात्रियों को पारदर्शी और न्यायसंगत किराया मिलेगा।

GMCBL के सीईओ विश्वजीत चौधरी ने कहा कि लोग निजी वाहन कम इस्तेमाल करें और ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। इससे शहर की परिवहन कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

GMCBL के पास 150 आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बसें हैं, जो 21 रूटों पर चलती हैं। इन बसों में GPS ट्रैकिंग, CCTV और ई-टिकटिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यात्रियों को रूट और किराया जानकारी गुरुग्रामन ऐप पर भी मिलती है और इसी ऐप से टिकट खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध है।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now