Haryana News: सोनीपत में खिलाड़ियों को तोहफ़ा! नाहरी-खेवड़ा में बनेगे आधुनिक स्टेडियम, खर्च होंगे 37 करोड़ रुपये

On: September 12, 2025 3:11 PM
Follow Us:
Haryana News: सोनीपत में खिलाड़ियों को तोहफ़ा! नाहरी-खेवड़ा में बनेगे आधुनिक स्टेडियम, खर्च होंगे 37 करोड़ रुपये

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी आई है। गांव नाहरी और खेवड़ा में नए खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे। इन पर 37 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग को इसके लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है।

लोक निर्माण विभाग जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। टेंडर और मुख्यालय से अलॉटमेंट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। स्टेडियम में आधुनिक उपकरण, वातानुकूलित हाल, जिम, फिटनेस सेंटर, विश्राम गृह, पीने का साफ पानी, शौचालय और दर्शकों के लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी।

गांव नाहरी ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया का गांव है। ओलंपियन अमित दहिया समेत यहां के कई खिलाड़ियों ने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीतकर नाम रोशन किया है। अब आधुनिक सुविधाओं से लैस नया स्टेडियम बनने से युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर को निखारने का सुनहरा मौका मिलेगा।

खेवड़ा गांव के सितारे खिलाड़ी

टोक्यो और पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले सुमित अंतिल खेवड़ा गांव से हैं। इसी गांव से डिस्कस थ्रो ओलंपियन सीमा आंतिल और कुश्ती में दम दिखाने वाले महेंद्र पहलवान भी आते हैं। यहां का नया स्टेडियम खिलाड़ियों को और मजबूती देगा।

आसपास के गांवों को भी लाभ

नाहरी और खेवड़ा में बनने वाले स्टेडियम केवल इन गांवों तक सीमित नहीं रहेंगे। आसपास के गांवों के खिलाड़ियों को भी इसका फायदा मिलेगा। आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से खिलाड़ी बेहतर तैयारी कर पाएंगे। इससे हरियाणा के खेलों को एक नई पहचान मिलेगी।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now