Haryana News: हरियाणा में अगस्त की छुट्टियों का तोहफा! जानिए कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

On: July 13, 2025 12:53 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा में अगस्त की छुट्टियों का तोहफा! जानिए कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अगस्त का महीना बेहद खास होने वाला है। इस महीने कई त्योहारी और साप्ताहिक छुट्टियां एक साथ पड़ी हैं जिससे बच्चों को आराम का अच्छा मौका मिलेगा। माता-पिता भी बच्चों के साथ समय बिताने को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्कूलों में पढ़ाई के बीच ये छुट्टियां बच्चों को तरोताजा करने का काम करेंगी।

अगस्त की पहली छुट्टी 3 तारीख को रविवार के दिन होगी। इसके बाद 9 अगस्त को दूसरा शनिवार है और इसी दिन रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा। यह छुट्टी बच्चों के लिए दोहरी खुशी लेकर आएगी क्योंकि वे न केवल त्योहार मना पाएंगे बल्कि हफ्ते के बीच आराम भी मिलेगा।

स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी साथ में

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होगी जो शुक्रवार को पड़ेगी। इसके अगले दिन 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व है जो शनिवार को पड़ेगा। फिर 17 अगस्त को रविवार की छुट्टी भी साथ होगी। यानी तीन दिनों तक लगातार छुट्टियां रहेंगी जिससे परिवारों को घूमने-फिरने और त्योहार मनाने का मौका मिलेगा।

महीने के आखिरी रविवार भी फुल रेस्ट

अगस्त में 24 और 31 तारीख को भी रविवार की नियमित छुट्टियां रहेंगी। इस तरह देखा जाए तो अगस्त के महीने में कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे। यह समय बच्चों के मानसिक और शारीरिक आराम के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है। अध्यापक भी इस समय का उपयोग पाठ्यक्रम की तैयारी में कर सकेंगे।

इन छुट्टियों से जहां बच्चों को मौज-मस्ती का मौका मिलेगा वहीं अभिभावकों और शिक्षकों को यह ध्यान भी रखना होगा कि पढ़ाई का संतुलन बना रहे। अगस्त के त्योहारों और अवकाशों का लाभ लेकर बच्चों को न केवल मनोरंजन बल्कि संस्कृति से भी जोड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

सुनील चौहान

मै पिछले 6 साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। हमारा मकसद जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजागर करना है।

WhatsApp

Join Now

Facebook

Follow Now